अंतिम वर्ष के करीब 48 छात्रों ने लिया हिस्सा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा के आईक्यूएससी के निर्देशन में करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के अंतर्गत छात्रों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के करीब 48 छात्रों ने भाग लिया और दो दौर के साक्षात्कार प्रक्रिया में पहले दिन आॅनलाइन माध्यम से छात्रों का चुनाव किया गया और दूसरे दिन प्रत्यक्ष साक्षात्कार के लिए 24 छात्रों का चुनाव किया गया। छात्रों का साक्षात्कार लेने के लिये अप स्किल करियर कंपनी की फाउंडर पूजा अरोड़ा और टाटा स्काई से सीनियर मैनेजर विशाल सेठी कॉलेज कैंपस में पहुचे।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने छात्रों को इंटरव्यू से पहले उत्साहित किया और उनको इंटरव्यू में आचार व्यवहार बोलने चलने और खुद को प्रस्तुत करने की कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस प्लेसमेंट ड्राइव के प्लेसमेंट कोआॅर्डिनेटर प्राध्यापक समीर आंनद ने बताया के दूसरे दिन के इंटरव्यूज शानदार रहे और महाविद्यालय के 4 छात्रों का चुनाव बड़ी कंपनियों के लिए किया गया है। सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और आगे और ज्यादा तैयारी के साथ साक्षात्कार देने की बात कही। इस मौके पर सहायक प्राध्यापक गौरव वसुजा और नोसाद अली मौजूद रहे।
इन छात्रों का हुआ चुनाव
दो दिवसीय रोजगार मेले में चार छात्रों का कंपनियां द्वारा चयन किया गया। जिनमें एमएमास कम्युनिकेशन फाइनल से प्रिंस, बीए मास कम्युनिकेशन फाइनल से मनीष बसु, बीकॉम फाइनल से आशीष कुमार व बीकॉम फाइनल से रोबिन सिंह शामिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।