अधिकारियों और विभाग को अवगत करवाया लेकिन स्थिति जस की तस
- 10 सालों से नहीं हुआ समस्या का हल: गांववासी
- स्थानीय निवासियों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
शहिणा /टल्लेवाल (राजिन्दर )। स्थानीय बरनाला /बाजाखाना रोड पर 17-18 किलोमीटर दरमियान बने गहरे गड्ढों ने जोहड़ का रूप धारण किया हुआ है। 10 सालों से संबंधित विभाग और प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
दूषित पानी से भरे इन गड्ढों के चलते राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए जीत सिंह, महेन्दर सिंह, गिन्दर सिंह, काका सिंह, मलकीत सिंह, पंच भोला सिंह, भिन्दर सिंह, धन्ना सिंह, राम सिंह और अजैब सिंह फौजी ने बताया कि 10 सालों से बने इन गड्ढों के उनके घरों के सामने बने होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गड्ढों को भरने और इस जगह से सड़क को ऊंचा उठाने के लिए कई बारी संबंधित विभाग को कहा जा चुका है, परंतु संबंधित विभाग या किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से उनकी इस मुश्किल का हल करना तो दूर उनके के साथ बात तक नहीं की गई।
दूषित पानी के कारण बीमारियों का सताने लगा डर :
गड्ढों में गिरने के कारण अक्सर ही कई छोटी गाड़ियों या मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंच चुका है। इसके अलावा गड्ढों में खड़ा गंदा पानी बदबूदार होने के कारण जहां उनको अपने घरों के अंदर रहना मुश्किल हो रहा है वहीं भयानक बीमारियां फैलने का डर भी सता रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को स्कूल जाने और उनको काम पर जाते समय इन गड्ढ़ों में से गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह रोड स्टेट हाईवे होने के कारण अक्सर ही इससे राजनैतिक नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते हैं, परंतु किसी ने भी इन गड्ढों को भरने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
समाधान न हुआ तो करेंगे रोड जाम : गांव वासी
गांववासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी इस समस्या का हल न किया गया तो वह बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू करेंगे जिसके अंतर्गत जरूरत पड़ी तो इस रोड को जाम भी किया जाएगा।
क्या कहते हैं एक्सईएन ?
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जसविन्दर सिंह के साथ संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह तुरंत इस संबंधी पड़ताल करवा कर समस्या के हल के लिए उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव वासियों की इस मुस्किल को जल्द हल कर दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।