नाले के पास लगाई जाएंगी पाइपें, दुकानदार खड़े कर सकेंगे वाहन

Hanumangarh News
नाले के पास लगाई जाएंगी पाइपें, दुकानदार खड़े कर सकेंगे वाहन

यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नगर परिषद की पहल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में संगरिया रोड पर अव्यवस्थित तरीके से रेहडिय़ां, टैम्पो व अन्य वाहन खड़े रहने से बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नगर परिषद ने पहल की है। इसके तहत शहीद भगतसिंह चौक से लेकर संगरिया रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तक निर्मित नाले के पास छह-छह फीट की जगह छोडक़र पाइपें लगाई जा रही हैं ताकि दुकानदार अपने वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़े कर सकें। Hanumangarh News

नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने बताया कि जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक से लेकर संगरिया रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तक हर समय यातायात व्यवस्था बदहाल रहती है। सडक़ पर रेहडिय़ां, वाहन खड़े रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए सडक़ के साइड में पीछे हटाकर बनाए गए नाले व सडक़ के बीच की जगह पर इंटरलॉकिंग की जा रही है। Hanumangarh News

दुकानदारों के वाहन खड़े करने के लिए नाले के पास छह-छह फीट की जगह छोडक़र पाइपें लगाई जा रही हैं ताकि रेहड़ी व टैम्पो अव्यवस्थित तरीके से न खड़े रहें। पाइप से बाहर ग्रिल तक नो पार्किंग जोन रहेगा। उन्होंने बताया कि चौपहिया वाहनों के लिए सब्जी मंडी के पास पार्किंग बना दी गई है। अगर पार्किंग के बाहर कोई भी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़ा मिला तो उसे क्रेन से उठाकर उसका चालान करवाया जाएगा। Hanumangarh News

Personal Loans Offering: यदि नहीं हो रहा पैसों का जुगाड़ तो ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सन…