पायनियर हाइब्रिड सरसों 45एस46 फसल प्रदर्शन
PIONEER 45S46 Hybrid Mustard: हनुमानगढ़। कोर्टवा एग्रीसाइंस सीड्स कम्पनी ने हनुमानगढ़ तहसील के गांव 20 एसएसडब्ल्यू में अपने सुप्रसिद्ध हाइब्रिड बीज पायोनियर 45एस46 पर प्रगतिशील किसान नरपत सिंह के खेत में प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम में 20 एसएसडब्ल्यू और आसपास के 50 से अधिक प्रमुख किसान शामिल हुए। किसानों के सामने पायनियर 45एस46 और अन्य सरसों की तुलना की गई। Pioneer Mustard Crop Farming
नरपत सिंह ने बताया कि उन्होंने पायोनियर हाइब्रिड बीज और अन्य सरसों के बीज को एक ही दिन बोया और दोनों को एक समान खाद और पानी दिया। पायनियर हाइब्रिड बीज 45एस46 की अन्य सरसों की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति है। उपस्थित किसानों ने अन्य सरसों की स्थिति और पायोनियर का 45एस46 का आकलन भी किया। सभी किसानों ने कोर्टवा कम्पनी को पायनियर हाइब्रिड सरसों के बीज तैयार करने के लिए कम्पनी प्रबंधन की सरहाना की। कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने किसानों को अच्छे उत्पादन प्राप्त करने के लिए सही और अच्छे बीज का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने पायनियर हाइब्रिड बीज 45एस46 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह दी गई है। यादव ने कहा कि पूरे देश में किसानों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए कोर्टवा पायनियर काम कर रही है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रतिनिधि सुशील कुमार, वीरेन्द्र कुमार, पीयूष और पवन कुमार ने भी किसानों को 45एस46 सरसों से अधिक उत्पादन और मुनाफा लेने के लिए प्रेरित किया। Pioneer Mustard Crop Farming