Rajasthan Weather : गुलाबीनगरी भारी बारिश से भरी!

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजधानी में रविवार सुबह 11 बजे से दिनभर बारिश का दौर चला। जयपुर शहर और ग्रामीण अंचल में कई इलाकों पर जबरदस्त बारिश हुई। दरअसल, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर बने साइक्लोनिक सकुर्लेशन के कारण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। इस सिस्टम का प्रभाव राजधानी जयपुर में भी देखने को मिला। भारी बारिश का अलर्ट होने के कारण जयपुर शहर में तेज बारिश हुई, जिससे एमआई रोड, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, ढेहर के बालाजी, कालवाड़ रोड, 200 फीट अजमेर बाइपास, वैशाली नगर चूंगी, जेएलएन मार्ग त्रिमूर्ति सर्किल, टोंक रोड नारायण सिंह सर्किल समेत कई जगह सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया। अजमेर बाइपास पर भारी बारिश के कारण एक-एक फीट पानी भरने से बाइपास पर लम्बा जाम लग गया। Rajasthan Weather

पिंकसिटी में बारिश से अलग-अलग हालात दिखे। जेकेलोन अस्पताल के आईसीयू में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान होते दिखे। वहीं, बच्चे रील बनाते रहे। मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जयपुर में रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। इसके मुताबिक जयपुर में 200 एमएम से ज्यादा बरसात हुई। इससे पहले एक अगस्त की रात को जयपुर में भारी बारिश हुई थी। उस दिन जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 200 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज हुई थी। रविवार को हुई बारिश के बाद जयपुर में इस सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया।

मानसून के एक सीजन में (1 जून से 30 सितम्बर तक) जयपुर जिले में औसत बरसात 502 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में जयपुर में अब तक 521 एमएम बारिश हो चुकी है। ऐसे में जयपुर में ये एक्सेस यानी सामान्य से ज्यादा बरसात हो गई है। उधर, करौली, अलवर सहित कई जिलों में रविवार को दिनभर बारिश हुई। करौली में तेज बरसात के कारण मकान ढह गया। Rajasthan Weather

हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग मलबे में फंस गए। वहीं, सवाईमाधोपुर जिले में भी कई नदियां उफान पर आ गईं। यहां करीब 20 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। इससे पहले शनिवार को भी करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा तो वहीं देर शाम को पश्चिमी में जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी के आसपास तेज बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार सावन के आखिरी सप्ताह भी तेज बारिश की संभावना है।

जिला कलेक्टर ने किया दौरा – जयपुर में भारी बारिश के हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया जल भराव प्रभावित इलाकों का दौरा। उन्होंने वीकेआई, कांवटिया अस्पताल के पास स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के लिए प्रशासनिक सहायता के लिए जिला कलेक्टरेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0141-2204475, 0141-2204476 पर संपर्क किया जा सकता है। Rajasthan Weather

Nasa News : नासा से आई अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी अपडेट!