कृषि अधिकारियों की टीम जाएगी गांव बंगावाली, करवाएगी जांच
- दवाइयां डालने के बावजूद नहीं खत्म हुई गुलाबी सुंडी | Dhuri News
- किसान ने धान की पराली को नहीं लगाई थी आग
धूरी (सच कहूँ/सुरिंदर सिंह)। Dhuri News: नजदीकी गांव बंगावाली के किसान गुरमेल सिंह पुत्र बहाल सिंह ने 6 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर पराली को बिना आग लगाए एक महीने पहले गेहूं बोई थी, जिस पर गुलाबी सुंडी ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गुलाबी सुंडी से प्रभावित गेहूं को पानी भी लगाया गया और दवाइयाँ भी डाली गईं, लेकिन गुलाबी सुंडी पर कोई असर नहीं हुआ। Dhuri News
इस कारण वे गेहूं की फसल को नष्ट करने के लिए मजबूर हो गए। इस मौके पर सरपंच हरबिंदर सिंह लाली और किसान गुरमेल सिंह ने कहा कि धान की पराली के कारण गेहूं को गुलाबी सुंडी लगी है। उन्होंने पंजाब सरकार से उक्त गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग की। जब इस संबंध में कृषि अधिकारी धूरी अमनदीप कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला अभी उनके ध्यान में आया है। वे कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम को बंगावाली भेजकर इस गेहूं की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले की जांच करवाएंगे। इस मौके पर सरपंच हरबिंदर सिंह लाली, हरजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह, मन्निदर सिंह, गुरमेल सिंह आदि भी उपस्थित थे। Dhuri News
यह भी पढ़ें:– बार चुनाव: अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए 28 नामांकन