बीजिंग (एजेंसी)। टॉयलेट जाने को लेकर चीन में हजारों फुट की ऊंचाई पर पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों एक दूसरे को जमकर धुना। लड़ाई की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें एक का हाथ टूट गया और दूसरे का दांत। इस घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया वीवो बहुत वायरल हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर डोंघई एयरलाइंस ने आरोपी पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया। एयरलाइंस ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 20 फरवरी को नान्चॉन्ग से शियान के लिए डोंघई एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या डीजेड6297 में हुई। लैंडिंग से करीब 50 मिनट पहले का यह पूरा मामला है। विमान में सवार यात्रियों का कहना है कि मारपीट से पहले दोनों कर्मचारियों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही। इसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। बेशक मारपीट करने को लेकर इन दोनों पर कड़ी कार्रवाई हुई। लेकिन एयरलाइन ने इन कर्मचारियों की पहचान उजागर नहीं की है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, जब विमान आसमान में उड़ रहा था तो पायलट टॉयलेट का उपयोग कर रहा था। तभी फ्लाइट के फर्स्ट क्लास केबिन में सवार एक यात्री ने टॉयलेट जाने की इच्छा जताई। पायलट ने यात्री को अपनी सीट पर बैठकर इंतजार करने को कहा। लेकिन यात्री ने पायलट की बातों पर गौर नहीं किया। जब पायलट फारिग होकर टॉयलेट से बाहर निकला तो उसने देखा कि यात्री दरवाजे पर खड़ा इंतजार कर रहा था। इस पर पायलट को गुस्सा आ गया और उसने फर्स्ट क्लास केबिन देख रहे फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाया और बुरी तरह से लताड़ लगाई। पायलट ने आरोप लगाया कि तुम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हो, जिससे उड़ान की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने पायलट की बातों पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। और इस तरह तूं-तूं मैं-मैं से बात मारपीट में बदल गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।