
Delhi-Dehradun Expressway: सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज़ )। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर सहारनपुर में एक पिलर करने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। पिलर के नीचे 6 से 7 मजदूरों के दबे होने की सूचना है, जो हादसे से पहले वहां काम कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद आनन फानन में मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस राहत बचाव के कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का एक पिलर गिरा है।
जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर मोरा गांव के पास एक पिलर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया । सहारनपुर बड़गांव के मोरा गांव के पास निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का पिलर गिरने से उसके नीचे करीब 6 से 7 मजदूर दब गए यहां एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा था। इसी दौरान एक पिलर गिरने से कुछ मजदूर उसके नीचे दब गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के साथ राहत-बचाव के काम में जुट गई। घटना के बाद से ही मौके पर अफरा-तफरी माहौल है। खबर है कि कुछ मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है। और कुछ की अब भी तलाश जारी है। हैं. यह सभी लोग काम कर रहे थे. इस दौरान पिलर उनके ऊपर गिर गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. उधर पिलर गिरने की सूचना होती मोरा गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची। बड़गांव की पुलिस राहत-बचाव के काम में लगी हुई है।

निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप | Delhi-Dehradun Expressway
अभी तक करीब पांच से छह मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी दबे मजदूरों को निकालने का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री और बारीक सरिया लगाकर पिलर का निर्माण कराया था। इसी कारण रविवार को यह टूट गए और यह बड़ा हादसा हो गया। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।
गंगा लिंक नहर बन रहा था पुल
दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीँ मोरा गांव के पास गंगा लिंक नहर पर पुल निर्माण होना था। इसके निर्माण का ठेका कृष्णा कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी को दिया गया था। पुल निर्माण के कंपनी पिछले कई महीनों से लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार को यह हादसा हो गया।