Indian Railways News: महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की अनोखी पहल! यात्रियों को मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

Indian Railways News
Indian Railways News: महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की अनोखी पहल! यात्रियों को मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

प्रयागराज, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर पूरा प्रशासन उत्साहित है। (Prayagraj Railway Station) प्रयासगराज रेलवे विभाग ने भी महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन पर एक नई और अनोखी पहल शुरू की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे विभाग ने प्लेटफॉर्म नंबर-6 सिविल लाइंस पर एक रेल कोच को ही रेस्टोरेंट बना दिया, जिसमें यात्री शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद ले सकते हैं। यह प्राथमिकता यात्रियों के लिए न सिर्फ एक नया अनुभव है, बल्कि रेलवे की ओर से एक शानदार प्रयास भी है, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन मिल सके। Indian Railways News

रेल कोच को ही बना दिया रेस्टोरेंट

यात्रियों को भोजन को लेकर कोईअसुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष रेल कोच के अंदर पूरी तरह से शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया है, जिसमें साफ-सफाई और उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां आने वाले यात्रियों ने इस पहल को खूब सराहा है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालु भी इस नए रेस्टोरेंट को लेकर प्रफुल्लित हैं, यह रेस्टोरेंट प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आकर्षक का केंद्र बन गया है। महाकुंभ में नहाने के लिए प्रयागराज आने वाले नेपाल के अर्जुन कार्की ने इस पहल को एक अलग और नया अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने रेलवे के कोच में रेस्टोरेंट देखा तो उन्हें भीतर आने की इच्छा हुई और उन्होंने यहां के भोजन का स्वाद लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की।

बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट का आनंद लेने के लिए अन्य श्रद्धालु भी लगातार आ रहे हैं। सभी ने रेलवे के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन और सुविधाजनक पहल है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक आरामदायक और स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिल रहा है, जोकि उनकी यात्रा के दौरान एक राहत प्रदान कर रहा है। Indian Railways News

Farooq Abdullah Song: पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में गाया ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिय…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here