पत्रकार वोही होता है, जो समाज की बुराईयों को उजागर करे: नरेश वधवा

Pihowa Press Club

स्व. बाबू राम गुप्ता की याद में प्रतियोगिताओं का आयोजन|Pihowa Press Club

सच कहूँ/जसविन्द्र
पिहोवा। पिहोवा प्रैस क्लब की ओर से दिवंगत पत्रकार स्व. बाबू राम गुप्ता को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनकी याद में गांव बोधनी स्थित रोज मिडल स्कूल में ड्राइंग, भाषण व नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत में वीरेंद्र गर्ग व अन्य गण्यमान्य जनों ने स्व. बाबू राम गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन भेंट कि ये। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में वीरेंद्र गर्ग व क्लब के सरंक्षक नरेश वधवा ने कहा कि एक आदर्श पत्रकार वही होता है जो निष्पक्ष रहकर समाज की बुराईयों को उजागर करता है तथा अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को संतुलित रखने में अपना योगदान देता है।

स्व. बाबू राम गुप्ता ने अपने जीवन में इन्हीं मूल्यों व आदर्शों का पालन किया। उन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद अपनी लेखनी की धार को कभी कुंद नहीं होने दिया। इस मौके पर स्कूल के एमडी जसपाल गिल, संजीव बंसल, रमेश गर्ग, अभिषेक पूर्णिमा, शमशेर सैनी, रंजीत आर्य, लक्ष्मी, सुरजीत, मुकेश, मनदीप, कुसम, गीता, सोनिया, कमलजीत सहित स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

आज अपने नैतिक मूल्यों से भटक रही पत्रकारिता: अनिल

क्लब प्रधान अनिल बागड़ी ने बताया कि आज के समय में पत्रकारिता कहीं न कहीं अपने नैतिक मूल्यों से भटक रही है ऐसे में स्व. बाबू राम गुप्ता जैसे निर्भिक, निष्पक्ष व ईमानदार पत्रकार के जीवन व उनकी कार्यशैली से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हम सबको ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिए। मंच संचालन स्कूली छात्रा काजल सैनी ने किया। नृत्य प्रतियोगिता में अंकित, ड्राइंग में मनप्रीत कौर, भाषण प्रतियोगिता में अमृतपाल व बेस्ट गर्ल्ज में खुशी व नवजोत कौर तथा बेस्ट ब्वायज में महेश व अंकित को प्रथम स्थान मिलने पर बीईओ वीरेंद्र गर्ग व क्लब के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।