दो सालों में बदल दी उत्तर प्रदेश की तस्वीर : योगी

Yogi Government

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Yogi) ने दावा किया कि उनकी सरकार ने दो सालों के कार्यकाल में बगैर किसी भेदभाव के विकास, कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि पिछले दो सालों में उनकी सरकार ने राज्य को बदहाली के दंश से उबार कर प्रगति के रास्ते पर लाकर खडा किया है।

कानून व्यवस्था में सुधार और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के जरिये निवेश की संभावनाओं को प्रबल किया गया जिससे राज्य (Uttar Pradesh Yogi) में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुये। उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की दशा सुधारने के लिये अहम फैसले लिये जबकि किसान और कृषि क्षेत्र की हालत को सुधारने के लिये केन्द्र की मदद से कई योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन किया गया। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार के दिशा निदेर्शों का कडाई से पालन किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।