जानी नुक्सान से बचाव | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के हिंदूमलकोट (Hindumalkot) रोड़ पर सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे के कारण वेरका दूध से भरी एक पिकअप सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों के अनुसार उसके एक हाथ में फै्रक्चर आया है। स्थानीय निवासी सर्वजीत सिंह चीमा ने बताया कि उसकी पिकअप गाड़ी वेरका दूध ढ़ोने पर लगी हुई है। Abohar News
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर दूध लेने के लिए जा रहा था तो सचखंड स्कूल से थोड़ा सा आगे सड़क के बीचों-बीच बने गड्?ढे को बचाते हुए उसकी पिकअप का एक पहिया आगे लगे बिजली के खम्भे की सपोट में फंस गया। जिससे पिकअप गाड़ी कई पलटे खाती हुई सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पिकअप चालक विकास घायल हो गया। जिसे उन्होंने तुरंत ही सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।
उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि गाड़ी में लदे दूध के ड्रम खाली थे अन्यथा हजारों रुपए का नुक्सान हो सकता था। सर्वजीत सिंह ने बताया कि सड़क के बीच बने इस गड्ढे के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन बार-बार मांग करने के बाद भी संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने जिला प्रशासन से इस गड्ढे को भरवाने और सड़क के किनारे पर लगाई गई बिजली खम्भे की सपोट को दूसरी ओर लगवाने की मांग उठाई है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में बाल दिवस पर हुआ दीपावली मेले का आयोजन