उत्तरकाशी (सच कहूँ न्यूज़)। Uttarkashi Road Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा होने की खबर है। उत्तरकाशी के डामटा क्षेत्रांतर्गत चामी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। वाहन में सवार सभी 3 व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मृतकों की पहचान नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल और अजय शाह पुत्र बरगी नाथ के रूप में हुई है। नौशाद और प्रवीण जैन देहरादून के निवासी थे, जबकि अजय शाह मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के चौबेया के रहने वाला था, लेकिन उसका वर्तमान पता भी देहरादून था। Uttarkashi News
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे की सूचना पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन मोरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही वाहन डामटा के पास पहुंचा, चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। Uttarkashi News
यह भी पढ़ें:– जेल मंत्री ने किया जींद जेल का औचक निरीक्षण, जेल अधीक्षक नदारद