Lucknow: ग्रामीणों से भरी पिकअप इंदिरा नहर में गिरी, सात बच्चे लापता

Pick-up, Turnaround, Indira, Canal

बच्चों के न मिलने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

लखनऊ, sach kahoon news। राजधानी में बुधवार देर रात एक ग्रामीणों से भरा हुआ पिकअप इंदिरा नहर में जा गिरा। इसमें 29 लोग सवार थे यह सभी नगराम से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में अभी भी सात बच्चे अभी भी लापता है। सुबह चार बजे से एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन बच्चों का पता नहीं लग पाया। वहीं वहीं मौके पर डीजीपी ओपी सिहं और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वहीं बच्चों के नहीं मिलने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह है मामला

मामला पटवा खेड़ा नगराम का है, यहां पांडेय सराए बराबंकी से फते बहादुर अपने साडू के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। यहां से बुधवार रात दो बजे करीब लगभग 29 लोग पिकअप में सवार होकर वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नहर के पास एक पतली पगडंडी पर पिकअप फंस गया। जिस पर ड्राईवर ने बायीं ओर मोड़ना चाहा, ल‍ेकिन जगह न होने की वजह से पिकअप इंदिरा नहर में जा गिरा। हादसा से मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह से एक दूसरे को खींचकर नहर से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। देर रात क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।

तैरकर बाहर आए कई लोग

नहर से कई लोग तैरकर बाहर आ गए। वहीं कुछ लोगों ने बच्चों को भी बाहर निकाला, लेकिन कई परिजनों को उनके बच्चे नहीं मिल पाए। रात भर घरवाले बच्चों की तलाश में बदहवास रहे। बच्चों के डूब जाने के डर से परिजनों में रोना-पीटना मच गया। वहीं सुबह चार बजे करीब एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। वहीं स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली गई।

लापता बच्चों के नाम

सात लापता हुए बच्चों में सचिन (6), सजन (9), सनी (8), सौरभ (7), मानसी (5), मानसी (6), अमन (10) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ड्रार्इवर नशे में था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा जिसके बाद से ड्राईवर मौके से फरार है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सुबह आठ बजे करीब डीजीपी ओपी सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने लोगों से पूछताछ की, वहीं उनकी देखरेख में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने कहा कि अब तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है, सात बच्‍चे अभी भी मिसिंग है। बचाव अभियान जारी है। मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज भी पहुंचे और उन्होने ग्रामीणों से बातचीत की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।