‘चुप हो जाओ वरना पुलिस उठा ले जाएगी’

pick up the police'

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ, देवीलाल बारना)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को लाडवा रैली के दौरान उस वक्त भड़क उठे, जब सिपाही पद, सब इंस्पेक्टर, हरियाणा पुलिस में विधवाओं के बच्चों को 5 अंक दिलवाने की मांग को लेकर सभा के बीच कुछ लोग उठ खड़े हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भाषण के दौरान उन्हें अपने वायदे के अनुसार पांच अंक देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए। लेकिन इसे समय की विडंबना ही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने इन नारों का गलत मतलब समझ लिया और मंच से सीधा धमकाते हुए कहा कि वह शांत बैठ जाएं अन्यथा उन्हें पुलिस उठाकर ले जाएगी।

रैली में पहुंचे नवदीप टोहाना, नरेंद्र अंबाला, प्रदीप राजन, शुभम, रवि, विकास, अरुण, भगत राम, नरेंद्र सोनीपत, राहुल कुरुक्षेत्र, गगनदीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि एचएसएससी द्वारा जारी अधिसूचना में गलती के कारण कुछ युवाओं को तो ग्रुप डी की भर्ती में अंक मिल गए और पद सिपाही, सब इंस्पेक्टर, हरियाणा पुलिस में विधवा बहनों के बच्चों को पांच अंक देने से इंकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एचएसएससी द्वारा बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। जिसमें उन्होंने अपने चहेतों को तो नौकरी में भर्ती कर लिया जबकि उन असली पात्रों को भर्ती नहीं किया। इस बात की मांग बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री से की थी। जिस पर मुख्यमंत्री भड़क उठे और कहा कि या तो वह शांत बैठ जाएं अन्यथा उन्हें पुलिस द्वारा उठवा दिया जाएगा।

आखिर में उन्होंने अपने आप को संभालते हुए कहा कि कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसे ठीक कर लिया जाएगा। सीएम ने मांग करने वालों को चंडीगढ़ अपने कार्यालय में आकर बात करने की भी सलाह दी। वहीं दूसरी और लोगों में मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं की मांग पर उन्हें धमकाने पर विपरीत असर हुआ है।

विपक्ष इवीएम मशीनों पर फोडेगी हार का ठीकरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रैली में संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाने को आतुर है। 23 मई को जैसे ही मतगणना होगी तो सुबह 9 बजे ही नतीजे आ जाएंगे और विपक्षी दल अपनी हार का ठीकरा फिर ईवीएम मशीनों पर ही फोडेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों की छोटी से छोटी समस्या को जाना है और उसका समाधान निकाला है।

मोदी ने राष्ट्र के दृष्टिकोण को देखने का नजरिया ही बदल दिया है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आपके पास पक्ष व विपक्ष दलों के अनेक लोग आएंगे। परंतु आप लोगों ने मंथन करना है कि किसे वोट दिया जाए। उन्होंने अति विश्वास से दावा करते हुए कहा कि आखिर प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। जिन्होंने भारत का सिर समस्त देशों में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास तो चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।