Hansi Road Accident: हांसी सड़क हादसे में फोटोग्राफर की मौत 

Hisar News
Hansi Road Accident: हांसी सड़क हादसे में फोटोग्राफर की मौत 

Hansi Road Accident: हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। गढ़ी के नजदीक गांव सोरखी में बुधवार रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें लगभग 36 वर्षीय अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण पिछले कई सालों से फोटोग्राफी का काम करता था। और बुधवार को वह नजदीकी गांव मुंढाल में किसी एनिवर्सरी फंक्शन की फोटोग्राफी के लिए गया हुआ था। वहां से मोटरसाइकिल पर आते समय मुंढाल गांव से निकलने के कुछ देर बाद ही हादसा हो गया। किस वहां से टक्कर हुई अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। अरुण के भाई दीपक का कहना है कि उन्हें रात को लगभग दस बजे किसी ने सूचना दी की अरुण यहां बेसुध हालत में पड़ा है। Hisar News

जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि अरुण की मौत हो चुकी थी। और अन्य कोई वाहन वहां मौजूद नहीं था। सोरखी चौकी में तैनात अरक नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि सोरखी के पास एक सड़क हादसा हो गया है। फोटोग्राफी का काम करने वाले युवक का दुर्घटना में देहांत हो गया है। मौत के कारणों का हालांकि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। अरुण की एक बेटी है और उसकी धर्मपत्नी 8 महीने की गर्भवती है। अरुण के पिता इरीगेशन डिपार्टमेंट में नौकरी करते थे और अरुण का भाई डॉक्टर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। Hisar News

Hisar: बैंक क्लर्क की पत्नी चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी पर झूली