Photo Viral: दोनाली बंदूकों के साथ युवक का फोटो वायरल, तलाश शुरू

Kairana News
Kairana News: दोनाली बंदूकों के साथ युवक का फोटो वायरल, तलाश शुरू

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: इंटरनेट मीडिया पर दोनाली बंदूकों के साथ में एक युवक का फोटो वायरल हुआ है। पुलिस फोटो में नजर आ रहे युवक की तलाश में जुट गई है। रविवार को इंटरनेट मीडिया में एक युवक का फोटो खूब वायरल हो रहा है। फोटो में नजर आ रहा युवक अपने हाथों में दो दोनाली बंदूक थामे हुए है, जिनमें से एक बंदूक को वह अपने कंधे पर रखे हुए है। Kairana News

काली जींस व टीशर्ट पहने दिख रहा युवक गले में सफेद गमछा डाले हुए है। फोटो किसी मकान के अंदर का है, जिसमें युवक के पीछे दो चारपाई व पर्दे नजर आ रहे है। वायरल फोटो में दिखाई दे रहा असलहाधारी युवक कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी का बताया गया है, जो विगत 24 नवंबर को गांव में हुई पथराव व फायरिंग के मामले में भी नामजद बताया गया है। वहीं, कोतवाली पुलिस फोटो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने का आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here