पीएचडी छात्र रोहित शर्मा का प्रधान मंत्री फैलोशिप के लिए हुआ चयन, जोबनेर विश्वविद्यालय का किया नाम रोशन

Rajasthan News

रोहित शर्मा को पीएचडी डिग्री के दौरान 4 वर्ष तक मिलेंगे 38 लाख रुपए की राशि

(सच कहूं न्यूज)। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर (Shri Karan Narendra Agricultural University, Jobner) के अधीनस्थ संस्था राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा के पीएचडी के रिसर्च स्कॉलर रोहित शर्मा का चयन प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए हुआ, रोहित शर्मा ने विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है, छात्र रोहित शर्मा को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने दी बधाई, छात्र रोहित हाल ही में राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान में आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में बाजरे की ब्लास्ट नामक बीमारी पर जीन पहचान पर शोध कर रहे हैं , जिसका संक्रमण कुछ वर्षों से भारत में बढ़ता जा रहा है, इसीलिए किसानों के समस्या का ध्यान रखते हुए इस पर अनुसंधान कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ब्लास्ट प्रतिरोधी किस्में विकसित करने का प्रयास किया जा सके। Rajasthan News

गौरतलब है की रोहित विश्वविद्यालय के प्रथम छात्र है जिनको प्रधानमंत्री फेलोशिप के तहत तहत प्रतिमाह 80 हजार रुपये चार वर्ष तक लगभग 38 लाख रुपए की राशि मिलेगी। इसका श्रेय रोहित ने कुलपति डॉ बलराज सिंह को दिया, छात्र रोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने भारतीय उद्योग परिषद व बलराम एग्री फार्म केयर से विश्वविद्यालय का एमओयू करवाने की बदौलत यह सफलता मिली है, रोहित ने निदेशक शिक्षा डॉ एन के गुप्ता, निदेशक रारी डॉ सुनीता गुप्ता, एसोसिएट डीन डॉ उम्मेद सिंह व डॉ एस के जैन , विश्वविद्यालय परिवार व माता-पिता को धन्यवाद दिया। छात्र रोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री फेलोशिप की मदद से गुणवत्तायुक्त रिसर्च कार्य करने में मदद मिलेगी, छात्र रोहित शर्मा डॉ एस के जैन के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। Rajasthan News

शोधार्थी अंशुल शर्माको मिलेगी प्रधानमंत्री फेलोशिप

उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के पीएचडी एग्रोनॉमी केछात्र अंशुल शर्मा को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, भारतसरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च के लिएचयनित किया गया है। अंशुल शर्मा फेलोशिप के लिए चयन होने वाले विश्वविद्यालय केप्रथम छा़त्र है। यह फेलोशिप इन्हें चार वर्ष के लिए मिल रही है। इसके तहत कुल 38 लाख की राशि कृषि अनुसंधान के कार्योके लिए देय होगी। यह फेलोशिप उन्हें अपने शोध को आगे बढ़ाने और देश की कृषि केविकास में महत्ती भुमिका निभाने के लिए दी जा रही है। कुलपति डॉ. अजीत कुमारकर्नाटक ने इस उपलब्धि पर अंशुल को बधाई दी है।

Child Trapped into borewell in Rajasthan: 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here