मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ के 119 में से 61 पद खाली
फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। Phagwara News: पंजाब सरकार के राज्य के सिविल अस्पतालों में बेहतरीन चिकित्सा बुनियादी ढांचे और मरीजों को पूरी तरह से मुफ्त लैब टेस्ट और दवाइयां देने के लंबे दावों के बावजूद, 140 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल फगवाड़ा सहित 30 बिस्तरों वाले जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र पिछले दो वर्षों से चिकित्सा और पैरा-मेडिकल स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है। सिविल अस्पताल का दौरा करने के दौरान पाया गया कि 140 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल में चिकित्सा, पैरा-मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी है। Kapurthala News
यह देखा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ स्थित 140 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल फगवाड़ा में कोई रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, त्वचा विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, इलेक्ट्रीशियन, साइकिल स्टैंड ठेकेदार, धोबी, कैंटीन, प्लंबर नहीं है और अस्पताल स्टाफ के अलावा मरीजों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि निगम शहर के 140 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल का ‘ब्लड बैंक’ भी पिछले दो सालों से बंद पड़ा है। संपर्क करने पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. परमिन्द्र कौर ने माना कि नर्सों के कुल 24 स्वीकृत पदों में से 12 पद रिक्त पड़े हैं। Kapurthala News
वहीं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) ने बताया कि डायलिसिस यूनिट वार्ड में एक स्टाफ नर्स की तैनाती है, इमरजेंसी विंग में तीन नर्स की तैनाती है, इसलिए सभी वार्डों में केवल आठ स्टाफ नर्स ही उपलब्ध हैं। एसएमओ ने कहा कि अस्पताल में सुचारू रूप से काम करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने बताया कि उन्होंने नर्सों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा है।
वहीं एसएमओ ने भी माना कि 140 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल फगवाड़ा में कुल स्वीकृत 31 पदों में से मेडिकल अफसरों के 14 पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित नागरिक अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों को बार-बार लिखा है। Kapurthala News
सिविल अस्पताल के नेत्र विभाग में ग्लूकोमा रोगियों की आंखों का दबाव जांचने के लिए कोई ‘टोनोमीटर’ नहीं है। नेत्र सर्जन ने कहा कि उन्होंने सक्षम अधिकारियों के समक्ष पहले ही अपनी आवश्यकताएं प्रस्तुत कर दी हैं। कुल मिलाकर यह पाया गया कि सिविल अस्पताल में कुल स्वीकृत 119 पदों में से मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ के 61 पद रिक्त पड़े हैं। एसएमओ ने बताया कि सिविल अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 450 मरीजों की जांच और उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– School Holidays: आठवीं तक के स्कूलों में कल अवकाश