Holi 2024 : हनुमानगढ़। टाउन के श्री रघुनाथ मंदिर में श्री रघुनाथ मंदिर महिला भजन मण्डली की ओर से शनिवार को फाग महोत्सव (Phag Mahotsav) मनाया गया। फाग महोत्सव के अंतर्गत मण्डली सदस्य महिलाओं ने फाग गीत गाते हुए गुलाल व फूलों से होली खेलकर एक-दूसरे को रंगों के त्योहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला मण्डली सदस्यों ने सामूहिक रूप से फाग गीत गए। तत्पश्चात महिलाओं ने भगवान को गुलाल लगाया। इसके बाद आपस में फूल तथा गुलाल से होली खेल एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। Hanumangarh News
राधाकृष्ण की झांकी के साथ महिलाओं ने कार्यक्रम में रंग मल डारो रे, कानूड़ो रंग डाल गयो रे आदि भजन गाए। पुजारी गणेश शर्मा ने बताया कि मंदिर समिति प्रधान रमेश छाबड़ा व रोशनलाल प्रभाकर के निर्देशानुसार हर वर्ष पारम्परिक त्योहारों को जिंदा रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए युवा पीढ़ी को भी उनकी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास है। इस मौके पर रितिका, पूनम, रचना, शिल्पा, सीमा सेठी, विमला, रिया, अंजू, अंशु, अर्चना, हिना, सीमा, भूमि, वर्षा, गुंजल सहित मण्डली की अन्य सदस्य मौजूद रहीं। Hanumangarh News
स्लीपर बस और ट्रक में भयानक भिड़ंत, दोनों के एक तरफ के परखच्चे उड़े!