वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी
- अगले सप्ताह से शुरू होगा टीकाकरण
नई दिल्ली (एजेंसी)। दवा कंपनी फाइजर और बायो एन टेक की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गयी है और अगले सप्ताह से यह वैक्सीन पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध हो जाएगी। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ब्रिटिश सरकार ने मेडिसिन एंड हेल्थ्केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की सिफारिश को मंजूर करते हुए फाअजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की आज मंजूरी दी है। यह वैक्सीन अगले सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि, यह तय करना कि पहले किस आबादी समूह का टीकाकरण किया जाएगा, यह जिम्मेदारी ब्रिटेन की वैक्सीन समिति की है।
फाइर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अल्बर्ट बर्ला ने बुधवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। फाइजर ने मंगलवार को बताया था कि उसने अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय नियामकों के समक्ष वैक्सीन के सशर्त इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। फाइजर की यह वैक्सीन परीक्षण के दौरान 94 प्रतिशत सफल मानी गयी है। इस वैक्सीन की दो खुराक लेनी होती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।