नई दिल्ली (एजेंसी)। ऊर्जा क्षेत्र को वित्त उपलब्ध करने वाली सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पावर फाइनेंस कॉपोर्रेशन (PFC) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,373 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1,122 करोड़ रुपये की तुलना में 22 फीसदी अधिक है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा ने बुधवार को यहाँ संवाददाताओं को बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी के ऋण उठाव में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 2,52,746 करोड़ रुपये की ऋण संपदा थी जो चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 2,84,848 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी है।
उन्होंने कहा कि जोखिम में फँसी संपदा में इस तिमाही में बढ़ोतरी नहीं हुयी है। हालाँकि 561 करोड़ रुपये का एक ऋण गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की श्रेणी में आ गया है, लेकिन इसी दौरान एक सरकारी बिजली परियोजना के 1,100 करोड़ रुपये के ऋण का उन्नयन कर पुनर्गठन की श्रेणी में डाल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में 17,238 करोड़ रुपये के प्रावधान किये गये हैं जिनमें से 15,445 करोड़ रुपये के प्रावधान अनुमानित ऋण नुकसान के लिए किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।