आज से बेमियादी समय के लिए हड़ताल | Jaitsar News
जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोलियम पदार्थों पर वेट ज्यादा होने के कारण आर्थिक नुकसान से पेट्रोल पंप संचालक 2 दिन अपने पेट्रोल पंप बंद रखकर आपूर्ति बंद रखकर विरोध जताया। यह निर्णय प्रदेश स्तरीय पर लिया गया है। जैतसर पेट्रोल पंप संचालक अमित पुन्याणी ने बताया कि वेट की विसंगति के कारण विरोध के तहत 13 और 14 सितंबर को लगातार 2 दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पंप बंद रखा गया। Jaitsar News
मांगे नहीं मानी जाने पर 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल की घोषणा होते ही पंपों पर डीजल पेट्रोल भरवाने वालो की भीड़ जुट गई। पुन्याणी ने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती राज्यों में डीजल पेट्रोल के रेट कम होने के कारण बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम उत्पाद बाहरी राज्यों से राजस्थान में लाकर बेचा जाता है। बड़े उपभोक्ता भी अपनी जरूरत का उत्पाद वहां से ले आते हैं जिससे राजस्थान में पेट्रोल पंप व्यवसाय की कमर टूट चुकी है व राजस्थान सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान होता है। Jaitsar News
यह भी पढ़ें:– एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मांगें न माने जाने पर करेंगे आंदोलन की तैयारी