Petrol Price : दिल्ली में 75 रुपए के नीचे आया पेट्रोल का दाम

prices of petrol and diesel increased and rupee dropped
Petrol, price, Reduced, Delhi

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता | Petrol Price

Edited By Vijay Sharma

नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल (Petrol Price) के रेट्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है पेट्रोल के रेट 6 पैसे प्रति लीटर तक घटा दिए हैं। बता दें कि डीजल के दाम में पिछले 8 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ हैसाथ ही डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है

4 राज्यों में ये है आज दाम

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार

  • दिल्ली                        74.89  रुपये
  • मुंबई                          80.54  रुपये
  • कोलकाता                   77.55 रुपये
  • चेन्नई                         77.86 रुपये
  • चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

SMS से जाने अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम

अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।

Petrol, price, Reduced, Delhi