नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 59 पैसे बढ़कर 75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 58 पैसे बढ़कर 73 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गई। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में सातवें दिन भारी बढ़ोतरी की गई है। इन सात दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 3.90 रुपये यानी 5.47 प्रतिशत और डीजल चार रुपये यानी 5.76 प्रतिशत महँगा हो चुका है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 59 पैसे बढ़कर 75.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। यह इस साल 18 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। डीजल भी 58 पैसे महँगा होकर 73.39 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका जो 02 नवंबर 2018 के बाद का इसका अधिकतम खुदरा मूल्य है।
पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 55-55 पैसे बढ़कर क्रमश: 77.05 रुपये और 82.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। चेन्नई में यह 51 पैसे बढ़कर 78.99 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 53 पैसे महँगा होकर 69.23 रुपये, मुंबई में 55 पैसे महँगा होकर 72.03 रुपये और चेन्नई में 49 पैसे की वृद्धि के साथ 71.64 रुपये प्रति लीटर बिका।
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
- दिल्ली————75.16(+0.59)——-73.39(+0.58)
- कोलकाता———77.05(+0.57)——-69.23(+0.53)
- मुंबई————-82.10(+0.57)——-72.03(+0.55)
- चेन्नई————78.99(+0.51)——-71.64(+0.49)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।