पेट्रोल 99.98 रुपये लीटर व डीजल हुआ 91.24 रुपये
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पेट्रोल (Petrol) व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने लगी है। सरसा के डबवाली में पेट्रोल के रेट सौ रुपये के समीप पहुंच गया है। डबवाली में शुक्रवार को पेट्रोल 99.98 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि बुधवार को पेट्रोल (Petrol) के रेट 99.18 रुपये व डीजल के रेट 90.34 रुपये थे। पेट्रोल व डीजल के दाम आगे भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले 9 जुलाई 2021 को पेट्रोल के रेट सौ रुपये से पार हो गया था।
उस समय डबवाली में पेट्रोल (Petrol) 100.06 रुपये व डीजल डबवाली में डीजल 91.84 रुपये तक पहुंच गया था। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते दाम बढ़ने की आशंका के कारण खासकर किसानों ने डीजल का स्टाक कर लिया था। अभी फसली कटाई कढ़ाई का सीजन होने पर किसान हर रोज हजारों लीटर डीजल जमा कर रहे हैं। पिछले तीन सप्ताह पहले डीजल का स्टाक करने की अधिक जद्दोजहद हो रही थी। क्योंकि अप्रैल माह में गेहूं का सीजन है। किसान रुस-यूक्रेन के युद्ध को लेकर संशय में हैं कि कहीं यकायक अधिक दाम न बढ़ जाएं या तेल का स्टाक ही कम ना पड़ जाए।
फसली सीजन में कंबाइन, थ्रेशर, ट्रैक्टर और रीपर दिन रात चलते हैं। मशीनरी को अधिक से अधिक तेल की आवश्यकता होती है। किसानों में तेल के रेट दस से पंद्रह रुपये प्रति लीटर बढ़ने की चर्चा चल रही है, जबकि इस डीजल की खपत ही अधिक होती है। किसानों ने चार से आठ ड्रम तक डीजल का स्टाक कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।