Petrol and Diesel Prices: अपडेट हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये…

Petrol and Diesel Prices
Petrol and Diesel Prices: अपडेट हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये...

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol and Diesel Prices: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर साप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 2.67 प्रतिशत लुढ़ककर 70.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, लंदन ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही

महानगर…………………पेट्रोल………………डीजल ( रुपये प्रति लीटर) | Petrol and Diesel Prices

  • दिल्ली ……………….94.72………………87.62
  • मुंबई ………………104.21……………….92.15
  • चेन्नई……………..100.75………………..92.34
  • कोलकाता…………..103.94……………….90.76

यह भी पढ़ें:– बनियावाला गउशाला के समीप अवैध खनन, अब की बार शहजादवाला की पंचायती जमीन बनी निशाना