गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल सस्ता

Petrol, Diesel, Cheaper, Maharashtra, Gujrat Govt, India

पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल में 1 रुपये कटौती का ऐलान

मुंबई: केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार की तर्ज पर अब महाराष्ट्र सरकार ने भी आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने का फैसला किया है।

मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले स्टेट वैट में 2 रुपये और 1 रुपये क्रमश: की कटौती का ऐलान किया है।

इस फैसले से महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती आधी रात के बाद लागू हो जाएगी। वहीं डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज होगी।

इस कटौती के बाद महाराष्ट्र सरकार के राजस्व पर 3067 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्र के निर्देशों पर गुजरात ने पेट्रोल और डीजल पर राहत देने का फैसला लिया है।

बता दें कि इससे पहले सुबह ही केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले अपने वैट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।