नयी दिल्ली। शराब के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 1.67 और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है। दिल्ली सरकार ने दोनों ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट)में खासी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल पर वैट 27 से बढाकर 30 प्रतिशत किया गया है। डीजल पर इसे 16.76 प्रतिशत से 30 प्रतिशत किया गया है।
- वैट में वृद्धि से राजधानी में डीजल के दाम बढकर 69.29 रुपये और पेट्रोल के 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गए।
- ईंधन की बढी दरें तुरंत प्रभाव अर्थात मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं।
- दिल्ली सरकार ने शराब पर भी 70 प्रतिशत का ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगा दिया है।
- यह आदेश आज से प्रभावी हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।