प्रदेश में पैट्रोल-डीजल और बिजली हुई महंगी, कांग्रेस द्वारा दी सब्सिडी को ‘आप’ ने लिया वापिस

Chandigarh News
Chandigarh News: प्रदेश में पैट्रोल-डीजल और बिजली हुई महंगी, कांग्रेस द्वारा दी सब्सिडी को ‘आप’ ने लिया वापिस

पंजाब के आमजन को लगा बड़ा झटका, सरकार को होगी 542 करोड़ की आमदनी

  • पैट्रोल 61 पैसे तो डीजल 92 पैसे हुआ महंगा, बिजली भी 3 रुपये प्रति यूनिट महंगी

चंडीगढ़ (सच कहूूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब सरकार ने विधानसभा सैशन के खत्म होने से अगले दिन ही पैट्रोल व डीजल की दरों में विस्तार करते हुए पंजाब के लोगों को बड़ा झटका दिया है। पैट्रोल और डीजल की दरों में विस्तार का झटका देने के साथ ही बिजली को भी 3 रुपये प्रति यूनिट महंगा कर दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा एक ही दिन में पंजाब की जनता को कई झटके दिए गए हैं। Chandigarh News

पैट्रोल में 61 पैसे और डीजल में 92 पैसे का विस्तार करते हुए सरकार को 542 करोड़ रुपये का फायदा होगा। वहीं बिजली के रेट में 3 रुपये विस्तार करने से पंजाब सरकार को 1 हजार करोड़ रुपये तक का फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लेते हुए सभी को हैरान कर रख दिया है।

कैबिनेट मंंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पंजाब में खर्च को चलाने के लिए वैट बढ़ाने की जरूरत समझी जा रही थी तो सरकार द्वारा कुछ फीसदी वैट में विस्तार किया गया है। इस विस्तार से आने वाले पैसे को पंजाब के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। Chandigarh News

बिजली की दरों में दी जाने वाली 3 रुपये की सब्सिडी को वापिस लेने वाले फैसले संबंधी उन्होंने कहा कि जब पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मिल ही रही थी तो 3 रुपये अलग तौर पर देने का कोई भी फायदा नहीं था, जिस कारण ही इसे हटाया गया है। हालांकि हरपाल चीमा ने यहां माना कि जिन लोगों का बिजली का बिल 300 यूनिट प्रति महीना से अधिक आता है, उनको इस 3 रुपये की सब्सिडी खत्म होने से ज्यादा अदायगी करनी होगी, जिसके चलते बिजली का बिल भरने वाले आमजन के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

पूर्व कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी 3 रुपये सब्सिडी | Chandigarh News

पूर्व कांग्रेस सरकार दौरान चरनजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के लोगों को चुनावों से पहले 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली पर सब्सिडी देने का फैसला किया था और उस फैसले के लागू होने के बाद हर सलैब में 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़ रहा था। अगर पंजाब में किसी सलैब में 7 रुपए प्रति यूनिट रेट चल रहा है तो इस सब्सिडी के मिलने के चलते 4 रुपये प्रति यूनिट की अदायगी करनी होती थी, लेकिन अब पूरे 7 रुपये प्रति यूनिट ही देना होगा, सीधे तौर पर कहा जाए कि अब के बाद बिजली का बिल दोगुणा आएगा। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Facebook: फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी मारने के दो आरोपी पकड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here