नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। Petrol Diesel Price
तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर साप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 2.84 प्रतिशत की गिरावट लेकर 74.14 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 3.10 प्रतिशत उतरकर 77.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। Petrol Diesel Price
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही
महानगर………………….पेट्रोल…………..डीजल ( रुपये प्रति लीटर) | Petrol Diesel Price
- दिल्ली ………………94.72………………87.62
- मुंबई ………………104.21………………92.15
- चेन्नई……………..100.75………………92.34
- कोलकाता…………..103.94………….. …90.76
यह भी पढ़ें:– Jakhal Railway Station: जाखल रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं का अभाव..