स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol and diesel prices remained stable
नयी दिल्ली l पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को पूरे देश में स्थिर रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। कोलकाता में इसका मूल्य 77.06 रुपये पर, चेन्नई में 78.86 रुपये पर और मुंबई में 80.11 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा। दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य लगातार 34वें दिन 80.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 82.05 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

दिल्ली———— 80.43(स्थिर)———-73.56(स्थिर)
कोलकाता———82.05(स्थिर)———-77.06(स्थिर)
मुंबई————-  87.19(स्थिर)———-80.11(स्थिर)
चेन्नई———— 83.63(स्थिर)———-78.86(स्थिर)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।