Petrol Diesel Price Today: अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें ताजा रेट्स

Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price: अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें ताजा रेट्स

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। Petrol Diesel Price

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.08 प्रतिशत फिसलकर 76.93 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत लुढ़ककर 81.02 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। लेकिन कुछ राज्यों में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है। तो चलिए जान लेते हैं कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है…

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।

महानगर……………….पेट्रोल…………………डीजल ( रुपये प्रति लीटर)

  • दिल्ली ……………..94.72………………87.62
  • मुंबई ……………..104.21………………92.15
  • चेन्नई…………….100.75………………92.34
  • कोलकाता…………103.94………………90.76

बिहार से लेकर यूपी तक पेट्रोल-डीजल सस्ता | Petrol Diesel Price

राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल 5 पैसे घटकर कर 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे घटकर 93.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। यूपी में पेट्रोल 21 पैसे घटकर 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे घटकर 87.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम 31 पैसे घटकर 104.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे घटकर 90.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू, केरल, ओडिशा, पंजाब, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के रेट घट गए हैं। Petrol Diesel Price

यह भी पढ़ें:– बढ़ती गर्मी व अधिक तापमान के चलते बन रहा बीमारियों का खतरा: डॉ. मान