पेट्रोल में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती
नई दिल्ली (सच कहूँ)। कई दिनों की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है। आज पेट्रोल और डीजल कुछ सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.62 रुपये और डीजल के दाम 75.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
मुंबई की बात करें तो यहां भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 21 पैसे और 11 पैसे प्रति लीटर की ही कमी हुई है। मुंबई में आज पेट्रोल 88.08 और डीजल 79.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
लगभग 2 सप्ताह बाद तेल की कीमतों में पहली बार कमी आई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये कम कर दिया था। इसके बाद कंपनियों की ओर से एक रुपये की राहत दी गई। इसके बाद भाजपा शासित कुछ राज्यों ने 2.50 रुपये वैट कम करने की घोषणा की थी। इस तरह देखा जाए तो जनता को कुल पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिली। हालांकि, तब से अब तक लगातार जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं उससे वह कटौती लगभग पूरी ही हो गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो