फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है कीमत

Cheap, Petrol, Diesel
Petrol, Diesel, Cheaper

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट | Petrol-diesel

Edited By Vijay Sharma

दिल्ली, एजेंसी। पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel)  की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद वीरवार को गिरावट आई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, पेट्रोल जहां 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तो वहीं डीजल 20 पैसे प्रति लीटर तक की कमी आई है। ईरान-अमेरिका के बीच कम हुए तनाव के बाद कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक | Petrol-diesel

  • दिल्ली:          पेट्रोल 74.65 रुपये, डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई:            पेट्रोल 80.85 रुपये, डीजल 71.15 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता:    पेट्रोल 77.26 रुपये, डीजल 70.22 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नैई:          पेट्रोल 77.54 रुपये, डीजल 71.70 रुपये प्रति लीटर
  • गाजियाबाद: पेट्रोल 75.85 रुपये, डीजल 67.98 रुपये प्रति लीटर
  • रांची:            पेट्रोल 72.65 रुपये, डीजल 69.35 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि पिछले छह दिन में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 1.01 रुपये सस्ता हुआ था। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 77.42 रुपये, 80.42 रुपये और 77.73 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत कोलकाता में 70.41 रुपये, मुंबई में 71.35 रुपये और चेन्नई में 71.91 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।