पिछले साल 05 जुलाई के बाद का निचला स्तर है (Indian Oil)
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गयी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल सात महीने से अधिक के तथा पेट्रोल पाँच महीने के निचले स्तर पर आ गया। (Indian Oil) देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल आज 16 पैसे सस्ता होकर 71.94 रुपए प्रति लीटर बिका जो 13 सितंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहाँ डीजल की कीमत भी 20 पैसे घटकर 64.87 रुपए प्रति लीटर रह गयी। यह पिछले साल 05 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। उल्लेखनीय है कि 05 जुलाई 2019 को बजट में पेट्रोल-डीजल पर कर दो-दो रुपया बढ़ाने से अगले दिन इसके दाम अचानक चढ़े थे।
- कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल आज 16-16 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 74.58 रुपए और 77.60 रुपए प्रति लीटर बिका।
- चेन्नई में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 74.73 रुपए प्रति लीटर रह गया।
- डीजल की कीमत कोलकाता में 20 पैसे घटकर 67.19 रुपए प्रति लीटर रह गयी।
- मुंबई में यह 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे सस्ता हुआ।
- एक लीटर डीजल मुंबई में 67.98 रुपए और चेन्नई में 68.50 रुपए का बिका।