नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के अभी भी ऊंचे स्तर पर बने रहने के दबाव में दो दिनों की शांति के बाद आज फिर से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई। राजधानी दिल्ली मेंं आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ककर 104.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। उसके बाद दो दिनों तक शांति रही लेकिन आज फिर से इसमें तेजी आ गयी। बढ़़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपये और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में चार अक्टूबर और उसके बाद 12 एवं 13 अक्टूबर को छोड़कर सभी दिनों तेजी रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। बुधवार को अमेरिका में कच्चे तेल में उतार चढ़ाव का रूख देखा गया। इस पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
शहर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 104.79 93.52
- मुंबई 110.75 101.40
- चेन्नई 102.10 97.93
- कोलकाता 105.43 96.63
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।