पेट्रोल 18 पैसे, डीजल 21 पैसे सस्ता

Petrol-diesel

नई दिल्ली (एजेंसी)। कच्चे तेल की कीमत में जारी भारी गिरावट के कारण देश में पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन घटते हुये करीब छह महीने और डीजल की कीमत लगातार चौथे दिन गिरकर आठ महीने के निचले स्तर पर आ गई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 71.71 रुपये प्रति लीटर पर रह गया। यह 09 सितंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहाँ डीजल भी 21 पैसे की गिरावट के साथ 64.30 रुपये प्रति लीटर बिका जो पिछले साल 01 जुलाई के बाद का निचला स्तर है।

कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 74.38 रुपये, मुंबई में 16 पैसे सस्ता होकर 77.40 रुपये और चेन्नई में 17 पैसे सस्ता होकर 74.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। डीजल की कीमत कोलकाता में 20 पैसे और मुंबई तथा चेन्नई में 26-26 पैसे घटी। एक लीटर डीजल कोलकाता में 66.63 रुपये का, मुंबई में 67.34 रुपये का और चेन्नई में 67.86 रुपये का बिका।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।