आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा स्थगित करने को लेकर याचिका

Kairana News
Kairana News: गोहत्या समेत तीन अलग-अलग मामलों में चार को कठोर कारावास

नयी दिल्ली। आगामी 29 अगस्त को प्रस्तावित ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) स्थगित करने की मांग को लेकर एक याचिका सोमवार को उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी। बीएएमएस और बीएचएमएस के 17 डॉक्टरों ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके इसे स्थगित करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि देश में कोविड-19 महामारी खतरनाक स्थिति में पहुंच गयी है उसके बावजूद इस परीक्षा का आयोजन उचित नहीं होगा।

इन याचिकाकर्ताओं का कहना है कि देश भर के अस्पतालों में बीएएमएस/बीएचएमस के डॉक्टर कोरोना योद्धा के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं और 29 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षा में यदि वे हिस्सा लेंगे तो इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा, जो परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन है। याचिकाकर्ताओं की दलील है कि कोरोना महामारी के कारण विभिन्न राज्यों में इस तरह की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं, इसलिए यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि जब तक कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति सामान्य न हो जाये तब तक परीक्षा संचालित न की जाये। यह याचिका वकील अलख आलोक श्रीवास्तव के जरिये दायर की गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।