कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी एक युवती पर पालतू बिल्ली (Pet Cat) ने हमला कर दिया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल युवती को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर उसे एंटी रेबीज का टीका लगाने के साथ ही प्राथमिक उपचार भी दिया गया। Kairana News
नगर के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी इकराम ने अपने घर में एक बिल्ली पाल रखी है। शुक्रवार को इकराम की 19 वर्षीय पुत्री मरयम ने बिल्ली को पकड़ना चाहा, जिस पर बिल्ली ने युवती के पैर पर अपने दांतों व पंजों से हमला बोल दिया। बिल्ली के हमले में युवती का पैर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया तथा वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घर पर मौजूद युवती की मां शहनाज उसे कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। जहां पर घायल युवती को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। इसके अलावा, युवती के पैर पर हुए जख्मों को साफ करके मरहम-पट्टी की गई। प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने युवती को डिस्चार्ज कर दिया। साथ ही, रेबीज धारक जानवरों से बचाव की सलाह दी गई। Kairana News
यह भी पढ़ें:– आक्रोशित मजदूरों ने फैक्ट्री समक्ष लगाया धरना