परवेज मुशर्रफ ने बनाया 23 दलों का महागठबंधन

Pervez Musharraf, Created, Party Alliance, Election

पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 23 राजनीतिक दलों का महागठबंधन बनाया है। पाकिस्तान अवामी इत्तेहाद (पीएआई) नाम से यह महागठबंधन मुहाजिरों को एकजुट करने का काम करेगा। मुशर्रफ इसके अध्यक्ष होंगे और इकबाल डार को महासचिव बनाया है। अगले साल पाकिस्तान में चुनाव होने हैं।

दुबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा कि हम मुहाजिर समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली सभी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और पाक सरजमीं पार्टी (पीएसपी) को इस नए राजनीतिक गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। गठबंधन की सभी सदस्य पार्टियां एक ही नाम से एकसाथ चुनाव लड़ेंगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।