विषैली वस्तु निगलने वाले की उपचार के दौरान मौत

Bihar News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। तीन दिन पूर्व गांव गांव रामसरा निवासी करीब 26 वर्षीय युवक ने मानसिक परेशानी के चलते किसी विषैली वस्तु का सेवन कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान बठिंडा (Bathinda) में मौत हो गई। घटना का पता चलते ही थाना नं. 2 की पुलिस ने उसके शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया वहीं 174 की कार्रवाही करते हुए जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:– पैसों के विवाद में दो भाईयों से बुरी तरह मारपीट, हालत गंभीर

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अमरपुरा निवासी करीब 26 वर्षीय चिनाई मिस्त्री भीम सैन पुत्र गुरदयाल ने तीन दिन पूर्व गांव आलमगढ़ (Alamgarh) बाईपास के निकट किसी विषैली वस्तु का सेवन कर लिया था। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। जबकि परिजन उसे उपचार के लिए बठिंडा ले गया।

जहां शनिवार रात्रि उसने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही थाना नं. 2 की पुलिस ने उसके शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतक के बड़े भाई बलराम के बयान पर 174 की कार्रवाही करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया। हवलदार सुखमंदर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।