Punjab : सदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

Dead

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

अबोहर,(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा): गत रात्रि जमू बस्ती में गैस गोदाम से कुछ दूरी पर स्थित झाडिय़ों में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभी कुछ दिन पहले ही खेत में माली की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि एक और शव बरामद हो गया। लॉकडाऊन खुलते हुए शहर में क्राईम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज पुलिस ने परिजनों के बयानों पर कार्यवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार बसंत नगरी निवासी 52 वर्षीय मृतक अब्दुल सितार पुत्र बाबू खान के सुपुत्र सलमान ने बताया कि उसका पिता सीतो रोड पर स्थित एक चक्की पर काम करता था। हर रोज की भांति वो कल भी घर से सुबह 7.30 बजे निकले थे, लेकिन देर रात्रि करीब 8 बजे उन्हें पुलिस से सूचना मिली की उसके पिता का शव झाडिय़ों में मिला है। जब उसने जाकर देखा तो उनके मुंह से खून निकल रहा था।

  • मृतक के पत्नी रेहाना खान के बयानों पर नगर थाना के एएसआई सुाविंद्र सिंह ने धारा 174 के तहत कार्यवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।
  • मृतक के तीन बेटियां व एक बेटा था। परिवार ने इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।
  • एएसआई सुखविंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों के अनुसार कार्यवाई की गई है।
  • पोस्टमार्टम को बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।