Blood Donation : 2 यूनिट रक्तदान कर निभाया इंसानियत का फर्ज

Blood-Donation

मुल्लांपुर दाखा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की ओर से दी जा रही पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते ब्लॉक मुल्लांपुर के सेवादारों ने महानगर लुधियाना के दीपक अस्पताल में 2 यूनिट रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया है। 45 मैंबर सन्दीप इन्सां व 45 मैंबर जसवीर सिंह इन्सां ने सांझे तौर पर कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की फैली महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाऊन के चलते अस्पताल में रक्त की कमी को देखते समूह डाक्टर साहबानों की मांग पर डेरा सच्चा सौदा के वॉलंटियरों (जिनको ट्रयू ब्लड पंप भी कहा जाता है) राज सिंह इन्सां मुल्लांपुर और सच कहूँ के मुल्लांपुर दाखा /लुधियाना से प्रतिनिधि मलकीत सिंह मुल्लांपुर दाखा ने दीपक अस्पताल पहुंच कर 2 यूनिट खूनदान किया है।

अस्पताल के डॉ. साहिल बांसल ने कहा कि कोरोना के कहर के कारण जहां एक तरफ पूरी दुनिया में खौफ फैला हुआ है तो दूसरे तरफ इस खौफ को अनदेखा कर डेरा श्रद्धालुओं द्वारा इंसानियत को बचाने के लिए बरकरार रखा जा रहा सेवा का जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। आधी रात को भी अगर डेरा श्रद्धालुआें को आवाज लगाए तो वह भागे चले आते हैं। पहला भी वह डेरा सच्चा सौदा सिरसा में खून इकट्ठा करके लेकर आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।