सीवरेज बोर्ड के समक्ष दिया धरना

Performance, Employees, SDO, Sewerage Boards, Raised, Villagers

मांग : ठेकेदारी सिस्टम बंद करके रेगुलर किया जाए

बरनाला (जीवन रामगढ़)। स्थानीय सीवरेज बोर्ड कार्यालय में डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (पंजाब) बरनाला द्वारा साथी जुगराज सिंह टल्लेवाल के नेतृत्व में एसडीओ सीवरेज बोर्ड व एक्सीयन के खिलाफ रोष भरपूर धरना दिया गया।

धरने को संबोधन करते हुए फैडरेशन नेताओं खुशविन्द्रपाल, महमा सिंह ढिल्लों, गुरमीत सुखपुर, राजीव कुमार, हरपाल सुखपुर व मनजीत राज ने कहा कि सीवरेज व सेनीटेशन विभाग में 20-20 वर्ष से आऊटसोर्सिंग पर काम कर रहे वर्करों को गिरधारी लाल अग्रवाल कंस्ट्रकशन पंचकूला की निजी फर्म के साथ मुलाजिम मारू नीतियों तहत किए समझौते अधीन शर्तों को रद्द करके विभाग के माध्यम से रेगुलर किया जाए।

उन्होंने बताया कि इस फर्म द्वारा कर्मियों को भारत में कहीं पर भी ड्यूटी पर भेजने, किसी भी समय निष्कासित करना, समझौते के पहले पन्ने पर ही इस्तीफे पर हस्ताक्षर करवाना, वर्षों से काम कर रहे कर्मचारियों पर छह माह ट्रेनी टाईम की शर्त लागू करना इत्यादि मुलाजिम मारू शर्तों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है,

इनसोर्सिंग सेवाएं करने वालों को रेगुलर करना सरकार की जिम्मेवारी

जबकि आऊटसोर्सिंग मुलाजिम एक्ट 2016 मुताबिक तीन वर्ष की आऊटसोर्सिंग सर्विस वाले सभी कर्मियों को इनसोर्सिंग सिस्टम में लेने तथा तीन वर्ष की इनसोर्सिंग सेवाएं करने वालों को रेगुलर करना सरकार की जिम्मेवारी है। इस मौके बड़ी संख्या में उपस्थित मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

धरने के पश्चात कर्मचारियों ने डिप्टी कमिशनर बरनाला घनश्याम थोरी को पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ठेकेदारी सिस्टम बंद करके आऊटसोर्सिंग कर्मियों को विभाग में रेगुलर करने की मांग की।

इस मौके डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट, वैटरनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन, टैक्नीकल व मैकेनिक्ल यूनियन, पैरा मेडिकल यूनियन, एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन, ईजीएस अध्यापक यूनियन, कंट्रेक्ट वर्क्स यूनियन के नेता गुरमेल भूटाल, कमलदीप ठीकरीवाला, हरदेव धनौला, बलदेव मंडेर, सर्वजीत ताजोके, शीशन कुमार, परमजीत कौर, अमरजीत बरनाला, सुखजीत, बलवीर सेखा, जसपाल चीमां, प्रीत पाठक व गुरजंट हमीदी आदि हाजिर थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।