गर्मियों के लिए है परफेक्ट आउटफिट

Fashion, Summer Fashion Outfit

भारतीय महिलाओं के लिए सलवार-कमीज सबसे आरामदायक और पहनने में सुविधाजनक है, इसीलिए सलवार-कमीज का क्रेज कभी कम नहीं होता। डिजाइनर्स भी इस सर्वाधिक लोकप्रिय पहनावे को और ज्यादा खूबसूरत बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं। सूट का पहनावा प्राचीन काल से लोकप्रिय है। हालांकि इसको पहनने की शुरूआत मध्य-पूर्व एशिया से हुई। पाकिस्तानी महिलाओं के लिए भी यह राष्ट्रीय परिधान है। भारत में यह मुगल शासन काल से पहना जा रहा है। उस वक्त इसे महिला और पुरुष दोनों पहना करते थे। पहलवान कविता देवी ने भी अपना हुनर दिखाने के लिए इसी पहनावे को चुना। समय के साथ-साथ इस पहनावे में भी कई प्रकार के बदलाव होते रहे।

डिजायनर मोनिका शाह का कहना है कि उन्हें सलवार-कमीज के साथ किए जाने वाले प्रयोग बहुत पसंद आते हैं। मोनिका कहती हैं कि आजकल डिजायनर सलवार-कमीज में समय के साथ नए-नए बदलाव करते हैं, जो कि देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ-साथ इसके कंफर्ट लेवल का भी ध्यान रखा जाता है। आजकल सलवार के अलावा इसमें महिलाएं प्लाजो, धोती, पेंट्स और सिगरेट पेंट्स भी कैरी करती हैं। वहीं कुर्ते या कमीज की जगह पर केप स्टाइल टॉप, जैकेट्स और लॉन्ग कुर्ते ने ले ली है।

वक्त के साथ बदला सलवार-कमीज का स्टाइल

सलवार-कमीज को गर्मियों के लिए परफेक्ट आउटफिट माना जाता है। समय के साथ-साथ इसकी फिटिंग में भी काफी परिवर्तन आया है। 70 के दशक में टाइट-फिट सूट का चलन था तो उसके बाद लॉन्ग कुर्ता और जेनी स्टाइल सलवार का फैशन आया। उसके बाद 80 के दशक में चूड़ीदार, पटियाला और धोती पहनी जाने लगी। इस दशक की शुरूआत में डिजायनरों ने अनारकली सूट भी निकाला, जो कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी काफी देखने को मिला। पिछले 3-4 साल से सलवार-कुर्ते में कुछ ज्यादा ही प्रयोग देखे गए।

हालांकि सूट की तुलना जब साड़ी से होती है तो यहां यह पहनावा मात खा जाता है। खासकर कि सोशल मीडिया के जमाने में। जहां अब बाकायदा आप इस 6 गज की साड़ी को पहनने का तरीका भी सीख सकते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि साड़ी को पारंपरिक परिधान का दर्जा दिया गया है। मगर सलवार-कमीज में मिलने वाले आराम का कोई मुकाबला नहीं है। वैसे देखा जाए जो भारतीय पहनावे में दोनों का अपना एक अलग-अलग स्थान है।

इन दिनों सलवार-कमीज के कौन-से न्यू ट्रेंड फैशन में हैं आइए, हम आपको बताते हैं –

स्मार्ट टिप्स

  1. आजकल लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते फैशन में हैं इसलिए अपने कलेक्शन में ऐसे कुर्ते जरूर शामिल करें।
  2. लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते के साथ पलाजो या चूड़ीदार के साथ पहनें।
  3. शॉर्ट कुर्ती को धोती पैंट या पटियाला सलवार के साथ पहनें।
  4. आजकल लॉन्ग शर्ट स्टाइल के कुर्ते भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, आप इन्हें पलाजो या सिगरेट पैंट के साथ पहन सकती हैं।
  5. सलवार-कमीज के साथ दुपट्टा न पहनना चाहें, तो स्टाइलिश नेकपीस या स्टोल भी पहन सकती हैं।
  6. यदि आपकी हाइट कम है, तो सिंगल डार्क कलर का प्लेन कुर्ता पहनें। साथ ही कुर्ते की लंबाई ज्यादा रखें, इससे आप लंबी दिखेंगी।
  7. आजकल कुर्ते की स्लीव्ज पर काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है इसलिए आप भी स्टाइलिश स्लीव्ज वाला कुर्ता पहनें।
  8. सिंपल कुर्ते को हैवी लुक देने के लिए उसके साथ हैवी दुपट्टा पहनें।
  9. सलवार-कमीज के साथ शॉर्ट-लॉन्ग जैकेट पहनकर उसे ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है।

जब सिलेक्ट करनी हो सलवार

  • सलवार-कमीज को कंप्लीट लुक देने में सलवार का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए सलवार सिलेक्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें:-

सामान्य सलवार

इन्हें आप सिंपल या सादा सलवार भी कह सकती हैं। ये बहुत आरामदायक होते हैं। इन्हें पहनकर उठने-बैठने या काम करने में कोई परेशानी नहीं होती। ऐसे सलवार ऊपर की तरफ चौड़े और बॉटम की तरफ पतले होते हैं।

कैसा हो फैब्रिक

ऐसा सलवार सिलवाने के लिए सिल्क, क्रेप, जॉर्जेट, सैटिन आदि फैब्रिक चुन सकती हैं।

किसके साथ पहनें

इसके साथ आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती पहन सकती हैं।

डिजाइनर सलवार-कमीज

Summer Fashion Outfit

पटियाला सलवार

ये सलवार ऊपर की तरफ काफी घेरदार और बॉटम की तरफ चुस्त होती है। इसे सिलवाने के लिए सिंपल सलवार से ज्यादा कपड़ा लगता है इसलिए ये सलवार काफी हैवी होता है।

कैसा हो फैब्रिक

इसके लिए सिल्क, जॉर्जेट और सैटिन फैब्रिक का प्रयोग करें.

किसके साथ पहनें

पटियाला सलवार के साथ आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती पहन सकती हैं। लंबी महिलाओं पर पटियाला सलवार ज्यादा सूट करती है।

पठानी सलवार

पठानी सलवार थाइज तक फिट और घुटने के नीचे से घेरदार होती है। इसमें भी नॉर्मल सलवार से ज्यादा कपड़ा लगता है।

कैसा हो फैब्रिक

ऐसी सलवार के लिए शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क, सैटिन आदि कपड़े अच्छे होते हैं, क्योंकि इनका फ्लो अच्छा आता है।

किसके साथ पहनें

पठानी सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती अच्छी लगती है।

Summer Fashion Outfit

शरारा सलवार

ऐसी सलवार एक नजर में बिल्कुल स्कर्ट की तरह दिखती है इसलिए इसे शरारा सलवार कहते हैं। इसमें स्कर्ट की तरह ही घेर होते हैं।

कैसा हो फैब्रिक

इसके लिए कॉटन को छोड़कर आप कोई भी फ़ैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं।

किसके साथ पहनें

शरारा सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती अच्छी लगती है.

पलाजो

आजकल महिलाएं लॉन्ग कुर्ते के साथ पलाजो पहनना पसंद करती हैं। चूड़ीदार और लैगिंग्स चिपकते हैं, इसलिए महिलाएं पलाजो, पैंट आदि पहनना पसंद करती हैं। पलाजो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये इंडियन फिगर पर बहुत सूट करता है। पलाजो में इन दिनों काफी वैरायटी देखने को मिल रही है। स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरारा, केप्री, एंकल लेंथ पलाजो आदि। आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार इनका सिलेक्शन कर सकती हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।