लोग उनको भुल जाएंगे लेकिन पिता अनंत काल तक रखेंगे याद: अमिताभ

Amitabh bachan

मुंबई, एजेंसी।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके पिता और महान कवि दिवंगत हरिवंश राय बच्चन को लोग अनंत काल तक याद रखेंगे।
अमिताभ बच्चन ने कई बार अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और उनकी कविताओं के बारे में बात की है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए पिता के बारे में भावुक लेख लिखा है।

उन्होंने लेख में बताया कि कविता से हम कवि की मानसिकता को समझने की कोशिश करते हैं। उसकी नसें, रगें और सासों तक को महसूस करने की कोशिश करते हैं।
यह आसान काम नहीं होता। पापा की गैरमौजूदगी में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनका संरक्षण करूं और उनके साथ पूरा इंसाफ करूं।

अमिताभ ने कहा “अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं एक बेटे के रूप में नाकामयाब साबित होऊंगा जो मैं नहीं चाहता। मैं उनकी नजरों से गिरना नहीं चाहता। मैं कभी भी इसे पूरी तरह से नहीं कर सकता मगर इस सिलसिले में अगर मैं एक छोटा सा प्रयास भी करता हूं तो यह बड़ी बात होगी। ” अमिताभ ने कहा कि उन्हें लोग सालभर में भूल जाएंगे लेकिन डॉ. हरिवंश राय बच्चन को लोग आने वाले एक हजार साल या अनंत काल तक याद रखेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।