नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के अनेक राज्यों में गणेश विसर्जन के दौरान काफी उत्साह देखने को मिला है लेकिन इस बीच गणेश विसर्जन से हादसे भी हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विसर्जन के दौरान डूबने से कई घटनाएं सामने आई हैं। यूपी, हरियाणा, पंजाब की अलग-अलग घटनाओं में 15 से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो गई है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ और सोनीपत शहर में शुक्रवार सायं गणेश विसर्जन के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। महेंद्रगढ़ में 4 युवक नगहर में डूबे और सोनीपत में 3 यमुना में डूबकर मौत हो गई है। 2 अभी भी लापता है। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी इस कठिन समय में मृतकों के परिवार के साथ खड़े हैं। एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को डूबने से बचाया है। वहीं यूपी में 9 लोगों की मौत की खबर है। उन्नाव में 3, संतकबीर नगर में 4, ललितपुर में 2 युवकों की मौत हो गई है।
ललितपुर: गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली सदर थानाक्षेत्र में श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन के लिए पीयूष चंदेल (16) और इसरार (18) की मौत हो गयी है। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर निवासी मुकेश यादव के घर में श्री गणेश प्रतिमा रखी हुई थी, जिसको लेकर वह लोग एक दर्जन से अधिक मोहल्ले के युवकों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्राम पटौरा कलां स्थित तालाब में गए हुए थे। जब वह लोग तालाब में मूर्ति विसर्जन करने के लिए पानी के अंदर गए हुए थे।
यह भी पढ़े:- शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र उदित गर्ग ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा
इसी बीच मोहल्ला नेहरू नगर निवासी 16 वर्षीय पीयूष चन्देल पुत्र महेंद्र चन्देल अचानक पानी में डूबने लगा। पीयूष को डूबते देख उसे बचाने के लिए बाहर खड़ा उसका पड़ोसी दोस्त 18 वर्षीय इसरार उर्व छोटू पुत्र एहसान तालाब में कूद गया और वह उसे बचाने लगा, लेकिन बचाते समय वह भी डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने जब देखा तो तालाब में कूदे दोनों किशोरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।