मोदी व महँगाई से मुक्ति पाना चाहती है जनता: विधायक

Modi and inflation sachkahoon

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा

लाजपतराय/जयमलसैनी, यमुनानगर/जगाधरी। जिला यमुनानगर के प्रभारी सुरेश यूनिसपुर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी के दिशानिर्देश एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस सढौरा में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को ठीक से न संभाल पाना आए दिन बढ़ रही महँगाई, बेरोजगारी, नौकरियों के पेपर लीक मामले, जिससे लचर कानून व्यवस्था और किसान भाइयों की अन्य माँगों की ओर सरकार का कोई ध्यान नही है, इसलिए कांग्रेस हाई कमान आदेशानुसार जनता के बीच जाकर सरकार को चेताने का काम किया जा रहा हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सढौरा विधायक रेनू बाला ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता हताश व परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार झूठे वादे व नारों के बल पर चुनी गई सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के 70 साल की उप्लब्धियों को सात साल में केवल नीलाम करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की का कहना कि पर्ची व खर्ची खत्म करेंगे उल्टा नौकरियों के लिए अटैची का इस्तेमाल हो रहा है। इस मौके पर डॉ. अजीत, श्यामसुन्दर बतरा पूर्व चेयरमैन जिला परिषद् यमुनानगर, अनिल संधू जोनी सिंगला बिलासपुर, नरपाल गुज्जर, एडवोकेट वेद प्रकाश, सचिन शर्मा, सतीश तेजली, राजेश शर्मा, गगन गुज्जर, जयचंद श्यामपुर, अली अहमद चिट्टा नगली,चरणजीत काका, मतलूब सरावां, डॉ. वेद सैणी, सुरेश सैनी, साजिद खान, रोशन अली, वजीरचंद भाटिया, अशोक मेहता, महिंद्र सरदार, राजीव शर्मा, मोनू नगला, अजय जोगी, सरपंच अमीरया दीन, अंकित काठगढ़, असलम खान, संदीप बिलासपुर, शुभम गौरी आदि कार्यकर्ता व नेता गण मौजूद रहे |

29 यमुनानगर 1-जनजागरण अभियान के तहत लोगों से मिलते कागें्रसी नेता व कार्यकर्ता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।