उबड़-खाबड़ सड़क आम जनता के लिए खड़ी कर रही मुसीबतें | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्य आम जनता की परेशानी (Problems) को बढ़ा रहे हैं। हालात ये है कि अब बारिशों का दौर चल रहा है और हर रोज बारिश हो रही है, लेकिन इन सबके बीच परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ रही है, क्योंंकि अधूरे कामों वाले स्थल पर बारिश के कारण दलदल जैसी स्थिति बन जाती है।
ऐसा ही एक मार्ग है सरकारी कॉलेज रोड़ वाला, जहां पर अजीमगढ़ इलाके की भांति सीवरेज तो डाल दिया गया, लेकिन सड़क नहीं बनाई गई। ऐसे में बारिश के कारण वहां हालात काफी दयनीय हो जाते हैं। जानकारी देते हुए इलाके के जागरुक लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले यहां पर सीवरेज डाला गया था, लेकिन उसके बाद सड़क नहीं बनाई गई। अब यह उबड़-खाबड़ सड़क आम जनता के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। जब भी बारिश होती है, तो यहां दलदल जैसी स्थिति बन जाती है। इस कारण जहां वाहनों चालकों को तो परेशानी होती है, वहीं जो व्यक्ति यहां से पैदल जाता है, उसके लिए परेशानी दोगुनी हो जाती है, क्योंकि कई बार तो उसके कपड़े भी खराब हो जाते है। Abohar News
इस रोड़ से जहां विद्यार्थी वर्ग गुजरता है, वहीं यह रोड़ कई मोहल्लों को जोड़ती है। साथ ही सिंचाई विभाग का कार्यालय है और उसके कर्मचारी बड़ी मुश्किल ने रोड़ को पार कर मॉडल टाऊन या फिर साहित्य सदन मार्ग की तरफ जाते हैं। इसलिए चाहिए तो यह था कि इस रोड़ का निर्माण कार्य प्रमुखता के आधार पर होना चाहिए था। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि उक्त रोड़ का निर्माण कार्य पहल के आधार पर करवाया जाए। Abohar News
यह भी पढ़ें:– खुशखबरी: पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी, 8 करोड़ से अधिक किसानों खाते में पहुंचा पैसा